दुर्ग/रायपुर – छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक बच्चे के किडनैप होने का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि एक संदिग्ध युवक ने घंटों रेकी करने के बाद मासूम को टिकट काउंटर के पास से अपने साथ ट्रेन में ले गया.
सबसे बड़ी चौंकाने वाली बात यह है कि इस गंभीर घटना के बावजूद अब तक कोई भी FIR दर्ज नहीं की गई है. यह लापरवाही ऐसे समय में सामने आई है जब कुछ दिन पहले ही 2 ननों समेत 3 आदिवासी बच्चियों को ट्रेन से ले जाने के मामले में बवाल मच चुका है.
CCTV फुटेज से सुराग जुटाने की कोशिश
रेलवे सुरक्षा बल (RPF) और स्थानीय पुलिस CCTV कैमरों की मदद से आरोपी की पहचान करने में जुटी हुई है. रायपुर रेल मंडल के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, दुर्ग पोस्ट से संदिग्ध की हरकतें कैमरे में कैद हुई हैं और उसे ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है.
CG- राजधानी रायपुर में थाईलैंड से लौटे युवक की पत्नी के सामने लाठी-डंडों से पिटाई, हमलावर फरार…
मरौदा कपलिंग चोरी मामला: संदिग्धों को पकड़ा, फिर छोड़ दिया
दूसरी तरफ, मरौदा रेलवे स्टेशन पर खड़ी ट्रेन से कपलिंग चोरी की घटना सामने आई है. इसमें आरपीएफ और सीआईबी ने 3 संदिग्धों को पकड़ा और पूरी रात हाजत में रखकर पूछताछ की, लेकिन अगले दिन उन्हें छोड़ दिया गया. इस मामले में अभी तक कोई पुख्ता सबूत नहीं मिल पाया है, जिससे अधिकारी खाली हाथ हैं.