तंत्र-मंत्र की आड़ में ठगी का बड़ा मामला
छत्तीसगढ़ के कुरुद थाना क्षेत्र के ग्राम परसवानी में तंत्र-मंत्र के नाम पर ठगी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने पैसों की बारिश कराने का झांसा देकर 52 लाख रुपये से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने तीन साल तक पीड़ित को लालच देकर लाखों रुपये ऐंठे और उन्हें ऑनलाइन गेम्स में गंवा दिया।
पीड़ित से कैसे हुई ठगी?
आरोपी सुनील उर्फ सोनू उर्फ अक्षय शर्मा ने पीड़ित लेखराम चंद्राकर से यह दावा किया कि वह तंत्र-मंत्र के जरिए पैसों की बारिश करा सकता है। इस झांसे में आकर लेखराम ने गूगल पे और फोन पे के माध्यम से कुल 52,49,525 रुपये आरोपी के खाते में ट्रांसफर किए।
रकम का इस्तेमाल और ऑनलाइन गेम्स में बर्बादी
जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी ने ठगे हुए पैसे का बड़ा हिस्सा ऑनलाइन AVIATOR GAME और RUMMY LOOT ऐप में हार दिया। आरोपी ने इस रकम का इस्तेमाल अपनी ऐश-ओ-आराम की जिंदगी जीने के लिए भी किया।
पुलिस ने बरामद किए उपकरण
कुरुद पुलिस ने आरोपी के पास से एक नोकिया कीपैड मोबाइल और सैमसंग गैलेक्सी S24 अल्ट्रा फोन जब्त किया है। आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
पुलिस की अपील
पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाजों के झांसे में न आएं। तंत्र-मंत्र के नाम पर धन कमाने के झूठे वादों से बचें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।