बजट सत्र 2025 की शुरुआत: संसद पहुंचे पीएम मोदी, मां लक्ष्मी का स्मरण, जानिए क्या कहा?

27
बजट सत्र 2025 की शुरुआत: संसद पहुंचे पीएम मोदी, मां लक्ष्मी का स्मरण, जानिए क्या कहा?

नई दिल्ली: आज से बजट सत्र 2025 की शुरुआत हो गई है, और इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद पहुंचे। पीएम मोदी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए धन की देवी मां लक्ष्मी का स्मरण किया और देश की समृद्धि के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा:

“हमारी परंपरा में मां लक्ष्मी को समृद्धि की देवी माना गया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों पर उनकी विशेष कृपा बनी रहे। गणतंत्र के 75 वर्ष पूरे होना हम सभी के लिए गौरव की बात है।”

8वीं बार बजट पेश करेंगी वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण

देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण लगातार आठवीं बार बजट पेश करेंगी। यह अपने आप में एक ऐतिहासिक अवसर होगा क्योंकि पिछले तीन दशकों में पहली बार कोई वित्त मंत्री लगातार आठवीं बार बजट प्रस्तुत करेगा। इससे पहले, दिवंगत वित्त मंत्री अरुण जेटली पांच वर्षों तक वित्त मंत्री रहे थे, लेकिन स्वास्थ्य कारणों से एक बार बजट पेश नहीं कर सके थे।

महाकुंभ में हुए दुखद हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह का बयान, व्यक्त कीं संवेदनाएं, कहा….

राष्ट्रपति मुर्मू का अभिभाषण आज

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति भवन से संसद भवन के लिए रवाना हो चुकी हैं। घुड़सवार दस्ते के साथ उनकी भव्य विदाई की गई। राष्ट्रपति का अभिभाषण सुबह 11 बजे शुरू होगा, जिसमें वे आगामी बजट और सरकार की नीतियों को लेकर अपना वक्तव्य देंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here