रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले के अभनपुर थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा महिला की नग्न लाश मिलने से हड़कंप मच गया। महिला का शव पड़ोसी युवक के घर में पलंग पर बंधा हुआ मिला। पुलिस को शक है कि आरोपी और महिला के बीच अवैध संबंध थे। हत्या से पहले दुष्कर्म की भी आशंका जताई जा रही है।
घटना का पूरा विवरण
📌 महिला नग्न हालत में मिली
📌 दोनों हाथ पलंग से बंधे हुए थे
📌 सिर पर भारी चीज से वार कर हत्या की गई
📌 आरोपी उत्तम साहू फरार
पति के नागपुर जाने के बाद हुई वारदात
मृतका अपने पति और दो बच्चों के साथ अभनपुर इलाके में रहती थी। उसका पति 27 जनवरी को कंपनी के काम से नागपुर गया हुआ था।
🔹 28 जनवरी की सुबह महिला ने पति से फोन पर बात की।
🔹 शाम को बेटे ने फोन कर बताया कि मां घर पर नहीं है और छोटा भाई रो रहा है।
शव पड़ोसी के घर मिलने से सनसनी
जब महिला का कोई सुराग नहीं मिला, तो परिवार उसकी तलाश में जुट गया। तभी गांव के एक व्यक्ति ने बताया कि पड़ोसी उत्तम साहू के घर पर खून से लथपथ महिला की लाश मिली है और आरोपी फरार है।
सनसनीखेज मामला: एक बार फिर एक आदिवासी बेटी की अस्मत लूटने के बाद बेरहमी से उतारा मौत के घाट…
पुलिस की जांच और संभावित वजह
पुलिस जांच में सामने आया कि महिला और आरोपी फोन पर बातचीत करते थे। मृतका के पति ने इस रिश्ते को लेकर ऐतराज जताया था। शक है कि आरोपी ने पहले महिला को बुलाया, फिर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी।
पुलिस ने घटनास्थल सील कर दिया है और आरोपी की तलाश जारी है।