जांजगीर चांपा— छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिले से एक दुखद सड़क हादसे की खबर सामने आई है। एक अनियंत्रित ट्रक ने 6वीं कक्षा के छात्र को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने अकलतरा-बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम कर दिया, जिससे सड़क पर जाम लग गया है।
हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मुलमुला पुलिस मौके पर पहुंची। यह दुखद घटना बनाहील बस स्टैंड के पास हुई, जहां 6 वर्षीय छात्र ओम कुमार केवट अपने घर लौट रहा था। उस समय एक धान से भरा ट्रक उसे ठोकर मारते हुए फरार हो गया। ट्रक के तेज रफ्तार से टकराने के कारण ओम कुमार की तुरंत मौत हो गई।
ग्रामीणों का आरोप : खराब सड़क बनी हादसे का कारण
मृतक छात्र की पहचान ओम कुमार केवट के रूप में हुई है, जो बनाहील गांव का निवासी था। हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क की खराब स्थिति को हादसे का प्रमुख कारण बताया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जिला प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद सड़क की मरम्मत नहीं की गई। सड़क पर गड्ढे होने के कारण आए दिन ऐसे हादसे हो रहे हैं।
परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल, प्रशासन पहुंचा घटनास्थल पर
इस दर्दनाक घटना के बाद मृतक छात्र के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। वहीं, घटना के बाद प्रशासन और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और मामले की जांच शुरू कर दी है।