बिलासपुर– छत्तीसगढ़ पंचायत चुनाव 2025 के दौरान बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई देखने को मिली है। बिल्हा विकासखंड के ग्राम खैरखुण्डी के पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे को चुनावी ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
नशे की हालत में थे पंचायत सचिव, निरीक्षण के दौरान खुलासा
30 जनवरी को मुख्य कार्यपालन अधिकारी (CEO) जनपद पंचायत बिल्हा ने पंचायत भवन लखराम में नाम निर्देशन केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान चुनावी ड्यूटी में तैनात पंचायत सचिव मनहरण लाल सांडे नशे की हालत में पाए गए। उनके इस गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार को गंभीरता से लेते हुए, सीईओ जिला पंचायत ने उन्हें तत्काल निलंबित करने का आदेश दिया।
आचार संहिता के उल्लंघन पर हुई कड़ी कार्रवाई
पंचायत सचिव पर छत्तीसगढ़ पंचायत आचरण नियम 1998 एवं छत्तीसगढ़ पंचायत सेवा (अनुशासन एवं अपील) नियम 1999 के तहत नियम 4(1) का उल्लंघन करने का आरोप है। प्रशासन ने चुनावी प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही को गंभीर अपराध मानते हुए, सख्त एक्शन लिया है।
निलंबन के दौरान पंचायत का प्रभार सौंपा गया
मनहरण लाल सांडे के निलंबन के बाद, ग्राम पंचायत खैरखुण्डी का अतिरिक्त प्रभार अशोक कुमार दुबे, पंचायत सचिव ग्राम पंचायत परसाही को सौंपा गया है। निलंबन अवधि के दौरान मनहरण लाल सांडे का मुख्यालय जनपद पंचायत बिल्हा में निर्धारित किया गया है, जहां उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता प्राप्त होगा।
प्रशासन ने दी सख्त चेतावनी
चुनाव आयोग और जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि चुनावी प्रक्रियाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस तरह की लापरवाही करने वाले अन्य अधिकारियों और कर्मचारियों पर भी सख्त कार्रवाई की जा सकती है।