स्कूल से लौटते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा
जांजगीर-चांपा: जिले के ग्राम बनाहिल में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 12 साल के छात्र ओम प्रकाश केवट की मौत हो गई। जब वह स्कूल से घर लौट रहा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उसे कुचल दिया। यह घटना अकलतरा थाना क्षेत्र में हुई, जिसके बाद गांव में आक्रोश फैल गया।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
– हादसे के तुरंत बाद छात्र को सीएचसी अस्पताल ले जाया गया।
– डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
– घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।
CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ के कोल वाशरी में लगी भीषण आग, लाखों की मशीनरी जलकर हुई राख…
गुस्साए ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
– हादसे के विरोध में ग्रामीणों और परिजनों ने बिलासपुर-अकलतरा मुख्य मार्ग पर प्रदर्शन किया।
– भारी वाहनों की तेज रफ्तार और खराब सड़क को लेकर लोगों में आक्रोश।
– ग्रामीणों ने 50 लाख मुआवजा और बाईपास सड़क निर्माण की मांग की।
– पुलिस और नायब तहसीलदार चंद्रकांत साहू के समझाने के बाद चक्काजाम खत्म हुआ।
क्या प्रशासन इस दर्दनाक हादसे के बाद ठोस कदम उठाएगा? देखते रहिए…