CG हाईकोर्ट से बड़ी राहत: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 13 और आरोपियों को जमानत, MLA देवेंद्र यादव की रिहाई का रास्ता साफ…

28
CG हाईकोर्ट से बड़ी राहत: बलौदाबाजार हिंसा मामले में 13 और आरोपियों को जमानत, MLA देवेंद्र यादव की रिहाई का रास्ता साफ...

बलौदाबाजार, छत्तीसगढ़: 10 जून को हुए बलौदाबाजार हिंसा और आगजनी मामले में एक बड़ी राहत की खबर सामने आई है। इस केस में 13 और आरोपियों को जमानत मिल गई है। इससे पहले भी 14 अन्य आरोपियों को जमानत दी जा चुकी है। इस फैसले के बाद भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत का रास्ता भी साफ होता दिख रहा है, जिनकी याचिका सुप्रीम कोर्ट में 20 फरवरी को सुनी जाएगी।

हाईकोर्ट का फैसला – 13 आरोपियों को मिली जमानत

✅ बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट हिंसा केस में 25 केसों की सुनवाई हुई।
✅ सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रथम श्रेणी न्यायाधीश ने 13 आरोपियों की जमानत मंजूर की।
✅ इससे पहले भी 14 अन्य आरोपियों को जमानत मिल चुकी है।
✅ यह फैसला MLA देवेंद्र यादव की जमानत को लेकर भी महत्वपूर्ण संकेत दे रहा है।

किन आरोपियों को मिली जमानत?

जिन 13 आरोपियों को हाईकोर्ट से जमानत मिली है, उनके नाम इस प्रकार हैं:

1️⃣ मोहन राय
2️⃣ शुभम चेरियन
3️⃣ नारायण बंजारे
4️⃣ संतोष बंजारे
5️⃣ दिलीप मिरी
6️⃣ निक्कू उर्फ नितेश टंडन
7️⃣ लोकेश बंजारे
8️⃣ मदन लाल
9️⃣ कौशल गायकवाड़
🔟 टिकेश्वर उर्फ पप्पू
1️⃣1️⃣ देवराज बंजारे
1️⃣2️⃣ राहुल चेलक
1️⃣3️⃣ करण जोशी

दिलचस्प मुकाबला : चुनावी मैदान में सगे भाई, कांग्रेस और बीजेपी से लड़ा रहे हैं चुना, लेकिन परिजन खुश जानिए क्यों…

MLA देवेंद्र यादव की जमानत याचिका – सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 20 फरवरी को

भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की जमानत याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।
इस मामले में 20 फरवरी को सुनवाई होगी।
पहले आए जमानत आदेशों से संकेत मिल रहे हैं कि सुप्रीम कोर्ट से भी राहत मिल सकती है।
इस फैसले से बलौदाबाजार हिंसा केस में कई आरोपियों को राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here