रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य में रेलवे विकास को नया आयाम देने के लिए केंद्र सरकार ने 6925 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया है। इस बजट से रेलवे ट्रैक विस्तार, दोहरीकरण, फ्लाईओवर और ब्रिज निर्माण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को गति मिलेगी। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह छत्तीसगढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।
छत्तीसगढ़ में रेलवे विकास के लिए 41,000 करोड़ का निवेश
केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 41,000 करोड़ रुपए की लागत से रेलवे नेटवर्क का उन्नयन हो रहा है।
राज्य में 100% रेलवे विद्युतीकरण पूरा हो चुका है।
नई रेल लाइनों, दोहरीकरण, रेलवे फ्लाईओवर और बुनियादी ढांचे का तेजी से विस्तार किया जा रहा है।
किन रेल परियोजनाओं को मिलेगा लाभ?
राज्य में रेलवे के दीर्घकालिक विकास के लिए कई महत्वपूर्ण रेल परियोजनाओं पर तेजी से काम चल रहा है, जिनमें शामिल हैं:
✅ रावघाट-जगदलपुर रेल परियोजना – इस प्रोजेक्ट के अंतर्गत दल्लीराजहरा-अंतागढ़ (77 किमी) सेक्शन चालू हो गया है।
✅ के.के. रेल लाइन दोहरीकरण – 170 किमी में से 148 किमी का कार्य पूरा हो चुका है, जिससे बस्तर और दंतेवाड़ा जिले की कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
✅ डोंगरगढ़-कवर्धा-कटघोरा रेल परियोजना – 4021 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली यह परियोजना खनिज परिवहन, यात्री सुविधाओं और रोजगार के नए अवसर लाएगी।
✅ कोरबा-अंबिकापुर रेल लाइन – सरगुजा क्षेत्र को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी और औद्योगिक विकास।
✅ गढ़चिरौली-बीजापुर-बचेली रेल लाइन – 490 किमी लंबी परियोजना के सर्वेक्षण के लिए 12.25 करोड़ रुपए मंजूर हुए हैं।
✅ सरडेगा-भालुमुंडा डबल लाइन – इस परियोजना से छत्तीसगढ़ और ओडिशा के बीच रेल कनेक्टिविटी बेहतर होगी।
CM विष्णुदेव साय ने जताया आभार
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस ऐतिहासिक बजट को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। उन्होंने कहा कि इससे छत्तीसगढ़ में व्यापार, उद्योग, खनिज परिवहन और यात्री सुविधाओं को नई ऊंचाइयां मिलेंगी। राज्य सरकार इस विकास यात्रा को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।