निकाय चुनाव में बगावत करने वालों पर गिरी गाज
छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बागी नेताओं पर सख्त कार्रवाई करते हुए 45 नेताओं को 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया। प्रदेश अध्यक्ष किरणदेव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
दुर्ग नगर निगम से 30 नेताओं को पार्टी से निकाला गया
🔸 भारती चंद्राकर, संतोषी बाई पटेल, चोखेलाल सोनी, जितेंद्र कुमार ताम्रकार, सतीश देवांगन, अजीत वैद्य, खिलावन मटियारा, लता सेन, बबीता यादव, सीमा मिश्रा, विकास ताम्रकार, जगदीश सोनी, विजयलक्ष्मी मिश्रा, दिनेश वर्मा।
🔸 रामरतन जलतारे, पूजा देवांगन, डोमेश्वर प्रसाद साहू, मोहित टंडन, दशरथ पंदरिया, नरेंद्र हरपाल, तारिणी चंद्राकर, लता मनोज यादव, रेखा बंदे, अश्वनी साहू, सविता साहू, मोतीलाल साहू, नीलम पवार, पीलिया साहू, भानुमति साहू, कंचन ललित यादव।
कुम्हारी, पाटन और उतई से भी निष्कासन जारी
✔ कुम्हारी नगर पालिका से विनोद बंजारे, लक्ष्मी नारायण साहू, सुनीता तिवारी, अनुराग गुप्ता, ओंकार प्रसाद मारकंडे को निष्कासित किया गया।
✔ पाटन नगर पंचायत से वागेश वासा शंकर (वार्ड 11) और लक्ष्मी लक्ष्मण निर्मलकर (वार्ड 13) पर कार्रवाई हुई।
✔ उतई नगर पंचायत से माया ठाकुर, आशीष साहू, भीषण देवांगन, विजय लक्ष्मी साहू को पार्टी से बाहर कर दिया गया।
कांग्रेस के घोषणा पत्र को लेकर उप मुख्यमंत्री अरुण साव का बड़ा बयान आया सामने, जाने क्या कहा…
भाजपा का कड़ा संदेश – बगावत नहीं होगी बर्दाश्त
🔎 भाजपा ने साफ कर दिया कि जो पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होंगे, उन्हें सख्त सजा मिलेगी।
🔎 निकाय चुनाव में बगावत करने वाले अब निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन उन्हें पार्टी में वापसी की कोई उम्मीद नहीं।
🔎 इस कार्रवाई से चुनावी समीकरण बदल सकते हैं और निर्दलीय प्रत्याशियों को मजबूती मिल सकती है।