रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। खमतराई थाना क्षेत्र के बंजारी नगर, रावाभाठा तालाब के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि क्या नवजात को उसकी मां ने फेंका या फिर परिवार के किसी अन्य सदस्य ने यह अमानवीय कृत्य किया।
तालाब किनारे पड़ा मिला नवजात, मजदूर ने दी पुलिस को सूचना
घटना की सूचना कृष्णा वर्मा (30) नामक व्यक्ति ने पुलिस को दी, जो रावाभाठा क्षेत्र में मजदूरी का काम करता है। कृष्णा जब बंजारी नगर जा रहा था, तब उसने तालाब किनारे भीड़ देखी। पास जाकर देखा तो एक नवजात शिशु का शव पड़ा था, जिसकी उम्र महज 1-2 दिन बताई जा रही है।
पुलिस ने किया पंचनामा, मां पर संतान छुपाने का शक
सूचना मिलते ही खमतराई पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में पुलिस को संदेह है कि किसी अज्ञात महिला ने शिशु के जन्म को छिपाने के लिए उसे तालाब किनारे फेंक दिया। फिलहाल, पुलिस मर्ग क्रमांक 140/23 के तहत धारा 174 CrPC में मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
शादी का झांसा देकर 16 साल की नाबालिग से दुष्कर्म, पुलिस ने 24 घंटे में आरोपी को ऐसे किया गिरफ्तार…
पूरे इलाके में आक्रोश, पुलिस जांच जारी
इस घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि किसने और क्यों मासूम को इस बेरहमी से मौत के हवाले कर दिया।