रायपुर। राजधानी रायपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक तेज रफ्तार हाइवा ट्रक ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। यह घटना माना थाना क्षेत्र के भटगांव में सड़क के मोड़ पर हुई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
फायर डिपार्टमेंट कर्मचारी का भतीजा था मृतक
मृतक की पहचान भास्कर वर्मा (22) के रूप में हुई है। वह रायपुर फायर डिपार्टमेंट में तैनात खुमान वर्मा का भतीजा था। भास्कर अपनी बाइक से गांव चिवरी एक फंक्शन में शामिल होने जा रहा था, तभी यह हादसा हो गया।
कैसे हुआ हादसा?
- हादसा शनिवार दोपहर हुआ जब भास्कर अपनी बाइक से गांव जा रहा था।
- भटगांव के पास मोड़ पर, सामने से तेज रफ्तार हाइवा आ गया और बाइक को टक्कर मार दी।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि भास्कर सड़क पर गिर गया और हाइवा के पहियों के नीचे आ गया।
- मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
हाइवा जब्त, आरोपी चालक की तलाश जारी
हादसे के बाद पुलिस ने हाइवा ट्रक को जब्त कर लिया है, लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग
इस हादसे के बाद मृतक के परिजनों में शोक की लहर है। भास्कर के एक छोटा भाई और बहन भी हैं। परिवार ने प्रशासन से आरोपी ड्राइवर की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। फिलहाल, माना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।