सनसनीखेज मामला: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को फंसा रहे गिरोह, BJP नेता ने की शिकायत….

29
सनसनीखेज मामला: नौकरी का झांसा देकर लड़कियों को फंसा रहे गिरोह, BJP नेता ने की शिकायत....

Raipur News: राजधानी रायपुर में सोशल मीडिया के जरिए नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस मामले में भाजपा नेता निश्चय वाजपेयी ने पुलिस को शिकायत देकर एक संगठित गिरोह के खिलाफ जांच की मांग की है, जो खासतौर पर हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहा है

भाजपा नेता ने पुलिस को सौंपे सबूत

📍 शिकायतकर्ता: भाजपा नेता निश्चय वाजपेयी
📍 शिकायत दर्ज: सिविल लाइन थाना और एसएसपी रायपुर
📍 मामले से जुड़े सबूत:

  • व्हाट्सएप चैट और मैसेज के स्क्रीनशॉट
  • अन्य डिजिटल साक्ष्य

🔹 भाजपा नेता का आरोप है कि यह गिरोह लड़कियों को झांसा देकर गलत गतिविधियों में धकेल रहा है
🔹 देवेंद्र नगर, अभनपुर और धमतरी समेत कई इलाकों में इसी तरह के मामले सामने आ चुके हैं
🔹 उन्होंने पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच कराने और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

कैसे हो रही है ठगी? जानें पूरी साजिश

🚨 नौकरी दिलाने के नाम पर लड़कियों को सोशल मीडिया के जरिए संपर्क किया जाता है
🚨 झांसे में आने के बाद उन्हें गलत कामों में धकेलने की कोशिश की जाती है
🚨 इस तरह के मामलों का एक बड़ा संगठित नेटवर्क सक्रिय है

CG Holiday News: मंगलवार को है मतदान, विभागों में अवकाश का अब तक नहीं पहुंचा आदेश….

पुलिस करेगी सख्त कार्रवाई

🔹 पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस गिरोह से जुड़े अन्य मामलों को भी खंगाला जा रहा है।
🔹 सोशल मीडिया पर एक्टिव इस गैंग के बारे में साइबर सेल को भी अलर्ट किया गया है
🔹 लड़कियों को इस तरह के फ्रॉड से सतर्क रहने और किसी भी संदेहजनक गतिविधि की तुरंत शिकायत करने की सलाह दी गई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here