Durg News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नवजात शिशु से जुड़ा एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती ने प्रेम संबंध के चलते जन्मे नवजात को झाड़ियों में फेंक दिया। बच्चे के नाजायज पिता ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया और झूठी कहानी बनाई। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
झाड़ियों में मिला नवजात, पुलिस ने की जांच
📍 स्थान: दुर्ग, छत्तीसगढ़
📍 घटना: नवजात को झाड़ियों में फेंका गया
📍 गिरफ्तारी: युवती और दो युवक गिरफ्तार
🔹 दो दिन पहले, दो युवकों ने एक नवजात शिशु को जिला अस्पताल में भर्ती कराया।
🔹 उन्होंने दावा किया कि रेलवे पटरी के पास झाड़ियों में रोते हुए बच्चा मिला था।
🔹 पुलिस ने जब दोनों युवकों गुरुदर्शन सिंह संधू और यश साहू से सख्ती से पूछताछ की, तो सच सामने आ गया।
प्रेम संबंध, गर्भधारण और नवजात को छोड़ने की साजिश
🔹 गुरुदर्शन सिंह का प्रेम संबंध एक युवती से था, जिससे वह गर्भवती हो गई।
🔹 लेकिन गुरुदर्शन पहले से शादीशुदा था, इसलिए उसने बच्चे को अपनाने से इनकार कर दिया।
🔹 युवती ने अपने घर पर बच्चे को जन्म दिया और नवजात को खिड़की से बाहर फेंक दिया।
🔹 इसके बाद, गुरुदर्शन ने अपने साथी यश साहू के साथ मिलकर बच्चे को अस्पताल पहुंचाया और झूठी कहानी बनाई।
शराब के नशे में कलयुगी बेटे ने पिता की बेरहमी से कर दी हत्या…
पुलिस ने सच्चाई उजागर कर तीनों को किया गिरफ्तार
🔹 मोहन नगर पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जांच शुरू की।
🔹 पूछताछ में गुरुदर्शन और यश ने सच कबूल कर लिया।
🔹 पुलिस ने युवती समेत दोनों युवकों को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 93 के तहत गिरफ्तार कर लिया है।