बुजुर्ग किसान की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, 24 घंटे में आरोपी को इस तरह किया गया गिरफ्तार….

27
बुजुर्ग किसान की लाठी से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या, 24 घंटे में आरोपी को इस तरह किया गया गिरफ्तार....

लखनऊ। बंथरा इलाके में एक बुजुर्ग किसान की लाठी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई, जिससे पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने महज 24 घंटे के भीतर ही मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

शराब के नशे में की बेरहमी से हत्या

  • घटना सोमवार देर रात की है, जब 65 वर्षीय किसान होरीलाल अपने 1 साल के पोते को घर के बाहर खेला रहे थे।
  • इसी दौरान पड़ोसी चंद्रशेखर उर्फ बउवा शराब के नशे में धुत होकर घर में घुस आया और गाली-गलौच करने लगा।
  • जब बुजुर्ग किसान होरीलाल ने विरोध किया, तो आरोपी ने बांस के मोटे डंडे से उन पर ताबड़तोड़ वार कर दिए।
  • सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण बुजुर्ग लहूलुहान होकर गिर पड़े।

स्कूल जाने निकला छात्र 10 दिन बाद सड़ी गली हालत में जंगल में पेड़ पर लटकी मिली लाश….

अस्पताल में हुई मौत, 24 घंटे में आरोपी गिरफ्तार

  • परिजन तुरंत बुजुर्ग को एंबुलेंस से CHC सरोजनीनगर ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
  • हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर ही उसे नगवा नाले के पास हरौनी रोड से गिरफ्तार कर लिया।
  • पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(1)/352 BNS के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

📌 इस निर्मम हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है, जबकि पुलिस की तेज कार्रवाई की प्रशंसा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here