दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की हुई मौत, पिता गंभीर…

29
दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से शिक्षिका की हुई मौत, पिता गंभीर...

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, शिक्षिका की मौके पर मौत

कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस हादसे में शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनके पिता गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच जारी है।

पिता-पुत्री की बाइक को ट्रक ने रौंदा, पिता अस्पताल में भर्ती

घटना पखांजूर थाना क्षेत्र के माटोली चौक की है। बताया जा रहा है कि शिक्षिका अपने पिता के साथ बाइक पर सवार थीं। उसी दौरान पखांजूर से भानुप्रतापपुर जा रही धान से भरी ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। इस भीषण दुर्घटना में बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पिता को गंभीर चोटें आईं और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

छत्तीसगढ़: कुंवारी युवती ने बाथरूम में दिया बच्चे को जन्म, खिड़की से फेंका, प्रेमी ने रची झूठी कहानी….

मौत से परिवार में मातम, पुलिस कर रही जांच

हादसे के बाद मृतका के परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here