कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक युवक का शव पेड़ से लटकता मिला, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की वजह प्रेम प्रसंग से जुड़ी बताई जा रही है।
पेड़ से लटका मिला शव, इलाके में फैली सनसनी
मामला दर्री थाना क्षेत्र का है, जहां प्रगति नगर तीन नंबर गेट के पास एक पेड़ से युवक का शव लटकता मिला। राहगीरों ने शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान, बाइक भी बरामद
लंबी जांच के बाद मृतक की पहचान बिलाईगढ़ निवासी 25 वर्षीय सुमित मिरी के रूप में हुई। पुलिस को घटनास्थल के पास उसकी बाइक भी मिली है। जानकारी के अनुसार, सुमित बांकी मोंगरा थाना क्षेत्र के बलगी बस्ती में किराए के मकान में रहता था और निजी एंबुलेंस चालक के रूप में काम करता था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद होगा खुलासा
फिलहाल, पुलिस युवक की आत्महत्या के पीछे की असल वजह का पता लगाने में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो सकेगा। पुलिस सभी पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।