CG: हेडमास्टर के बेटे ने की आत्महत्या, 14 साल के छात्र का शव कमरे में मिला, आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर पुलिस जांच में जुटी….

23

बालोद: छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में 14 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। यह दुखद घटना कोतवाली थाना क्षेत्र की है। छात्र के पिता सरकारी स्कूल में हेडमास्टर हैं। आत्महत्या के पीछे की वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है।

स्कूल से लौटकर बंद कमरे में लगाया फंदा

मिली जानकारी के अनुसार, हेडमास्टर पिता ने सुबह अपने बेटे को स्कूल छोड़ा। छात्र 8वीं कक्षा में पढ़ता था और दोपहर 2 बजे स्कूल से घर लौटा। खाना खाने के बाद वह अपने कमरे में चला गया। जब शाम 6 बजे पिता घर लौटे, तो कमरा अंदर से बंद मिला। खिड़की से झांकने पर बेटे का शव फंदे से लटका मिला

स्कूल टीचर की फोन कॉल बनी आत्महत्या की वजह?

परिजनों ने बताया कि घटना से कुछ समय पहले स्कूल से टीचर का फोन आया था। टीचर ने छात्र के पिता को बताया कि उनका बेटा पढ़ाई में कमजोर है और उसे ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। आशंका जताई जा रही है कि इसी बात से आहत होकर छात्र ने यह आत्मघाती कदम उठाया।

महिला डॉक्टर ने विभागाध्यक्ष पर लगाया ये गंभीर आरोप, सिम्स मेडिकल कॉलेज में मच गया हड़कंप, पढ़े क्या है पूरा मामला….

परिवार ने जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग की

मृतक छात्र के पिता ने पुलिस से इस मामले की गहराई से जांच करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पुलिस हर पहलू से मामले की जांच कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here