बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े सरकारी मेडिकल कॉलेज सिम्स (SIMS) बिलासपुर में एक बड़ी घटना सामने आई है। PG छात्रा ने मेडिकल विभाग के HOD डॉ. पंकज टेम्बुनिकर पर बैड टच और मानसिक प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। वहीं, डॉ. टेम्बुनिकर ने इन आरोपों को झूठा और बदनाम करने की साजिश बताया है।
छात्रा ने सीएम को भेजा पत्र, डीन ने दिए जांच के आदेश
पीड़िता ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री और डीएमई को पत्र लिखकर शिकायत दर्ज कराई है। वहीं, डॉक्टर टेम्बुनिकर ने भी सीएम और प्रशासन को पत्र लिखकर छात्रा के खिलाफ आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर सिम्स के डीन ने जांच के आदेश जारी कर दिए हैं और इसे महिला उत्पीड़न कमेटी के पास भेज दिया गया है।
डॉ. टेम्बुनिकर का पक्ष: झूठे आरोप लगाकर बदनाम करने की कोशिश
मीडिया से बात करते हुए डॉ. पंकज टेम्बुनिकर ने कहा कि उन्होंने पीजी छात्रा को मरीजों के परिजनों से अवैध रूप से पैसे वसूलने पर फटकार लगाई थी, जिसके बाद छात्रा ने यह आरोप लगाए हैं।
डॉ. टेम्बुनिकर के अनुसार,
- मरीजों और परिजनों से कई बार छात्रा द्वारा पैसे वसूलने की शिकायत मिली थी।
- एक AIDS पीड़ित मरीज ने छात्रा पर बाहरी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदवाने और कमीशन लेने का आरोप लगाया था।
- जब डॉ. टेम्बुनिकर ने छात्रा से इस पर जवाब मांगा, तो वह मोबाइल चलाने लगी, जिस पर उन्होंने गुस्से में फोन छीनकर दूर फेंक दिया।
- इसके बाद छात्रा ने उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी और जातिगत टिप्पणी करने का भी आरोप लगाया।
- डॉक्टर टेम्बुनिकर ने भी अजाक थाने में छात्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
छात्रा और HOD के बीच बढ़ता विवाद, डीन ने किया जांच कमेटी के सुपुर्द
इस विवाद के बाद सिम्स के डीन ने दोनों पक्षों की बात सुनी और महिला उत्पीड़न कमेटी को मामले की जांच सौंप दी।
वहीं, डॉ. टेम्बुनिकर ने अपने परीक्षा नियंत्रक के पद से खुद को अलग कर लिया, ताकि उन पर परीक्षा परिणामों में पक्षपात का कोई आरोप न लगे।
CG: इस काम में लापरवाही बरतने पर महिला प्राचार्य पर प्रशासन की गिरी गाज, जारी हुआ शोकॉज नोटिस….
क्या होगा आगे?
अब यह मामला जांच कमेटी के पास पहुंच चुका है और जल्द ही सच्चाई सामने आएगी। फिलहाल, सिम्स मेडिकल कॉलेज में यह विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है।