महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप…

38
महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप...

बिलासपुर: एनजीओ के नाम पर ठगी का शिकार बनी महिला

बिलासपुर शहर की एक महिला से कथित एनजीओ संचालकों ने 25 लाख रुपये ठग लिए। यह ठगी गरीब और बीमार बच्चों की मदद के नाम पर की गई। ठगों ने महिला को चंदा न देने के कारण एक बच्चे की मौत का जिम्मेदार ठहराया, जिससे महिला ब्लैकमेल होकर ठगी का शिकार हो गई। महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप…

एनजीओ के नाम पर भरोसा और ब्लैकमेलिंग

महिला ने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने खुद को एक एनजीओ का सदस्य बताते हुए गरीब बच्चों के इलाज के लिए चंदा मांगा। उनकी बातों में आकर महिला ने पहली बार कुछ राशि दान की। इसके बाद एक बीमार बच्चे के इलाज के लिए अधिक पैसे मांगे गए। महिला ने पैसे देने में असमर्थता जताई, जिसके बाद ठगों ने धमकी भरे कॉल करके कहा कि बच्चे की मौत उनकी वजह से हुई है। महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप…

ठगों ने की 25 लाख रुपये की ठगी

महिला को बार-बार धमकियां देकर और भावनात्मक रूप से ब्लैकमेल कर ठगों ने 25 लाख रुपये ऐंठ लिए। जब ठगों की मांग बढ़ती गई, तो महिला ने इस घटना की जानकारी अपने परिवार को दी। परिवार के कहने पर महिला ने रेंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई। महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप…

पुलिस ने शुरू की जांच

रेंज साइबर थाने के प्रभारी अधिकारी आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा ने कहा कि मामला बेहद संवेदनशील है। पीड़ित महिला की पहचान को गोपनीय रखा गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप…

कैसे बचें ठगी से?

आईपीएस अक्षय प्रमोद सबद्रा ने कहा कि जालसाज ठगी के लिए नए-नए तरीके अपनाते हैं।

  • डरने के बजाय तुरंत पुलिस के पास जाएं।
  • फर्जी दस्तावेज़ और धमकियों से घबराएं नहीं।
  • किसी भी कॉल पर पैसे भेजने से पहले पुलिस को सूचित करें।
  • ठगी की स्थिति में तुरंत पुलिस से संपर्क करें। महिला से 25 लाख की ठगी: चंदा न देने पर बच्चे की मौत का आरोप…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here