भिलाई ब्रेकिंग: खुर्सीपार हत्या का खुलासा, 3 हजार की उधारी बनी वजह…

47
भिलाई ब्रेकिंग: खुर्सीपार हत्या का खुलासा, 3 हजार की उधारी बनी वजह...

आरोपी कवर्धा से गिरफ्तार, पुलिस की जांच में बड़ा खुलासा

भिलाई। तीन हफ्ते पहले खुर्सीपार थाना क्षेत्र में हुई हत्या की गुत्थी सुलझा ली गई है। खुर्सीपार पुलिस ने फरार आरोपी अजय यादव को कवर्धा से गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि हत्या का कारण सिर्फ 3 हजार रुपये की उधारी थी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। भिलाई ब्रेकिंग: खुर्सीपार हत्या का खुलासा, 3 हजार की उधारी बनी वजह…

घटना का पूरा विवरण

  1. हत्या का दिन: 6 दिसंबर की रात 10:30 बजे यह घटना वीरांगना अवंती बाई भवन के पास नहर किनारे हुई थी।
  2. मृतक की पहचान: मृतक लोकेश्वर बंजारे, निवासी मिनीमाता नगर, की सिर पर पत्थर मारकर हत्या की गई थी।
  3. घटनास्थल पर झगड़ा: आरोपी अजय यादव और मृतक लोकेश्वर बंजारे आपस में दोस्त थे। शराब पीने के बाद उधारी को लेकर विवाद हुआ, जो हत्या में बदल गया। भिलाई ब्रेकिंग: खुर्सीपार हत्या का खुलासा, 3 हजार की उधारी बनी वजह…

गिरफ्तारी की कहानी

  • पुलिस की सतर्कता: खुर्सीपार पुलिस ने अजय यादव की तलाश में टीम गठित की और उसके रिश्तेदारों और परिचितों पर निगरानी रखी।
  • मोबाइल ट्रैकिंग: आरोपी के मोबाइल नंबर की सीडीआर रिपोर्ट से उसकी लोकेशन कवर्धा में मिली।
  • कवर्धा से गिरफ्तारी: पुलिस टीम ने कवर्धा पहुंचकर आरोपी को हिरासत में लिया।
  • स्वीकारोक्ति बयान: पूछताछ में अजय ने बताया कि उसने लोकेश्वर को 3 हजार रुपये उधार दिए थे। पैसे न लौटाने और गाली-गलौज करने पर गुस्से में उसने सिर पर पत्थर मारकर हत्या कर दी। भिलाई ब्रेकिंग: खुर्सीपार हत्या का खुलासा, 3 हजार की उधारी बनी वजह…

पुलिस टीम की भूमिका

अजय यादव की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी अंबर सिंह भारद्वाज, एएसआई यशवंत श्रीवास्तव, प्रधान आरक्षक रोहित यादव और उनकी टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। भिलाई ब्रेकिंग: खुर्सीपार हत्या का खुलासा, 3 हजार की उधारी बनी वजह…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here