8 समर्थकों की मौत, जीत के बावजूद पार्षद ने नहीं मनाया जश्न….

30
8 समर्थकों की मौत, जीत के बावजूद पार्षद ने नहीं मनाया जश्न....

कोरबा: जिले के कलमीडुग्गू क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। प्रयागराज महाकुंभ जा रही बोलेरो सड़क हादसे का शिकार हो गई, जिसमें 10 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शवों को पंचनामा कर दर्री बरॉज स्थित कलमीडुग्गू लाया जा रहा है। शव देर रात पहुंचेंगे और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा।

सड़क हादसे ने छीन लिए 8 समर्थक

इस दुर्घटना में वार्ड पार्षद राधा बाई महंत के 8 समर्थकों की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शुक्रवार को दो परिवारों से पिता-पुत्र, एक परिवार से साला-जीजा और उनके तीन साथी बोलेरो से प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए रवाना हुए थे। अनुपपुर में कुछ देर ठहरने के बाद वे आगे बढ़े, लेकिन रात में प्रयागराज में उनकी बोलेरो भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गई।

जीत के बाद भी पार्षद ने नहीं मनाया जश्न

इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को शोकाकुल कर दिया। वहीं, शनिवार को हुए नगर निकाय चुनाव में राधा बाई महंत ने पार्षद पद पर जीत दर्ज की, लेकिन समर्थकों की मौत की खबर सुनते ही उन्होंने कोई जश्न नहीं मनाया, पटाखे तक नहीं फोड़े। उनके समर्थकों ने इस चुनाव में उनके लिए दिन-रात मेहनत की थी, लेकिन अब वे इस दुनिया में नहीं रहे।

CG खौफनाक कदम: वेलेंटाइन डे पर प्रेमी जोड़े ने की दर्दनाक आत्महत्या, ट्रेन से कटकर दी जान….

क्षेत्र में मातम, अंतिम संस्कार कल

घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में मातम का माहौल है। मृतकों के शव देर रात तक पहुंचने की उम्मीद है और उनका अंतिम संस्कार कल किया जाएगा। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिवार वालों को दे दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here