रायपुर। रायपुर में यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष विनोद कश्यप उर्फ भक्कू और उनके 10 समर्थकों को रविवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इन पर सड़क पर आतिशबाजी करने और शोर-शराबा करने का आरोप है। घटना डीडी नगर थाना क्षेत्र की है, जहां जयस्तंभ चौक पर पहले जन्मदिन मनाने की कोशिश हुई, लेकिन पुलिस चेतावनी के बाद भीड़ दूसरी जगह शिफ्ट हो गई।
कैसे हुई गिरफ्तारी?
📌 रात 12 बजे विनोद कश्यप अपने समर्थकों के साथ सुंदर नगर चौक पर पहुंचे।
📌 सड़क पर केक काटा और जमकर आतिशबाजी की, जिससे स्थानीय लोग परेशान हो गए।
📌 आसपास के लोगों ने डायल 112 को शिकायत दी, लेकिन पुलिस मौके पर नहीं पहुंची।
📌 गश्त कर रहे SSP लाल उमेद ने खुद मौके पर पहुंचकर सभी को गिरफ्तार किया।
📌 सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल, जिसमें आतिशबाजी और शोर-शराबा साफ दिख रहा है।
पुलिस का एक्शन
🔴 पुलिस ने सभी कार्यकर्ताओं को मौके पर ही फटकार लगाई।
🔴 सार्वजनिक स्थान पर उपद्रव और यातायात बाधित करने के आरोप में गिरफ्तारी।
🔴 जयस्तंभ चौक पर चेतावनी के बावजूद दूसरी जगह जाकर पार्टी करने पर सख्त कार्रवाई।
🔴 फिलहाल सभी आरोपियों से पूछताछ जारी।
छत्तीसगढ़ में नगरीय क्षेत्रों की आचार संहिता समाप्त, आयोग ने जारी किया आदेश!
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
➡️ वायरल वीडियो में कार्यकर्ता बीच सड़क केक काटते और आतिशबाजी करते दिख रहे हैं।
➡️ अन्य लोग भीड़ में नारेबाजी और शोर-शराबा कर रहे थे।
➡️ राहगीरों को परेशानी होने के बावजूद जश्न जारी रहा।
➡️ वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने और सख्त कार्रवाई के संकेत दिए हैं।