वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर गहन विचार-विमर्श: मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक….

26
वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर गहन विचार-विमर्श: मुख्यमंत्री ने की महत्वपूर्ण बैठक....

रायपुर- मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में मंत्रालय महानदी भवन में आज वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट प्रस्तावों पर महत्वपूर्ण मंत्री स्तरीय बैठक आयोजित की गई। इस दौरान मुख्यमंत्री के विभागों से जुड़े बजट प्रस्तावों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में वित्त मंत्री ओ.पी. चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

🔹 इन विभागों के बजट प्रस्तावों पर हुई चर्चा

इस बैठक में धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी, मछली पालन, पशुपालन, ग्रामोद्योग, स्कूल शिक्षा, सामान्य प्रशासन, उच्च शिक्षा, पर्यटन एवं संस्कृति, जनशिकायत निवारण, वाणिज्यिक कर (आबकारी), परिवहन, जनसंपर्क, खनिज साधन, विमानन, सुशासन एवं अभिसरण, ऊर्जा विभाग जैसे महत्वपूर्ण विभागों के बजट प्रस्तावों पर विस्तार से चर्चा की गई।

🔹 वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति

बैठक में वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने बजट से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अपनी राय रखी। उपस्थित अधिकारियों में प्रमुख रूप से –
अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू
मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध सिंह
वित्त विभाग के सचिव मुकेश कुमार बंसल
खनिज साधन एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव पी. दयानंद
सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव अविनाश चम्पावत
कृषि विभाग की सचिव श्रीमती शहला निगार
ग्रामोद्योग सचिव यशवंत कुमार

सभी विभागों के अधिकारियों ने बजट प्रस्तावों की संभावनाओं और आवश्यकताओं पर अपनी विस्तृत राय दी।

क्या हटाए जाएंगे दीपक बैज? PCC चीफ बदलाव पर भूपेश बघेल का बड़ा बयान….

🔹 बजट तैयारियों पर सरकार का फोकस

छत्तीसगढ़ सरकार आगामी वित्तीय वर्ष के बजट को विकास, रोजगार, शिक्षा, ऊर्जा, एवं सुशासन को प्राथमिकता देते हुए तैयार कर रही है। बैठक में जनहितकारी योजनाओं को बढ़ावा देने और वित्तीय प्रबंधन को मजबूत करने पर भी विशेष जोर दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here