कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को थमाया नोटिस, पार्टी विरोधी बयानबाजी पड़ी भारी….

36
कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को थमाया नोटिस, पार्टी विरोधी बयानबाजी पड़ी भारी

दीपक बैज के खिलाफ बयान देना पड़ा महंगा, तीन दिन में मांगा जवाब

Raipur. रायपुर। कांग्रेस ने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा को पार्टी विरोधी बयानबाजी के चलते नोटिस जारी किया है। प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंह गेंदू ने नोटिस जारी कर तीन दिन के भीतर जवाब मांगा है।

निकाय चुनाव हार के बाद दीपक बैज पर साधा था निशाना

➡️ कुलदीप जुनेजा ने हाल ही में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज पर निशाना साधा था।
➡️ निकाय चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद उन्होंने प्रदेश नेतृत्व पर सवाल उठाए थे।
➡️ उन्होंने अजीत कुकरेजा की पार्टी में वापसी पर भी नाराजगी जाहिर की थी।

पार्टी में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं

✔ कांग्रेस आलाकमान पार्टी विरोधी गतिविधियों पर कठोर रुख अपना रहा है।
✔ अनुशासनहीनता के मामलों में अब सख्त कार्रवाई की जा सकती है।

भाजपा की पंचायत चुनावों में बड़ी जीत: 115 प्रत्याशियों ने जीते जिला पंचायत सदस्य का चुनाव…

क्या होगा अगला कदम?

➡️ अगर तीन दिनों में संतोषजनक जवाब नहीं मिला, तो पार्टी सख्त कार्रवाई कर सकती है।
➡️ कुलदीप जुनेजा की कांग्रेस में स्थिति कमजोर हो सकती है।
➡️ इस विवाद से रायपुर की स्थानीय राजनीति में हलचल तेज हो गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here