कोरबा। छत्तीसगढ़ के कटघोरा थाना क्षेत्र में एक निर्दयी पति ने अपनी पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। गंभीर रूप से झुलसी महिला को राहगीरों ने देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
आरोपी पति ने सुनियोजित तरीके से दी वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार, 50 वर्षीय गोपाल अग्रवाल ग्राम ढेलवाडीह का निवासी है। बुधवार देर रात वह अपनी पत्नी भावना को पुराने सीईसीएल कॉलोनी ले गया। दुर्गा पंडाल के पास उसने पत्नी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और वहां से फरार हो गया।
मॉर्निंग वॉक के दौरान सामने आई दर्दनाक घटना
गुरुवार सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों ने महिला को बुरी तरह झुलसा हुआ देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके से महिला की चप्पल, माचिस और ज्वलनशील पदार्थ की खाली बोतल बरामद हुई।
आरोपी पति गिरफ्तार, जांच जारी
पुलिस ने आरोपी गोपाल अग्रवाल को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच कर रही है। अपराध का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
पुलिस की अपील: घरेलू हिंसा को करें रिपोर्ट
- घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाएं जल्द से जल्द मदद लें
- किसी भी हिंसक व्यवहार को अनदेखा न करें
- पुलिस या महिला हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराएं