CG- ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने की खुदकुशी, पुलिस ने जताया इस बात की आशंका….

48
CG- ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली युवती ने की खुदकुशी, पुलिस ने जताया इस बात की आशंका....

रायगढ़ की जूटमिल थाना क्षेत्र में हुई घटना, पुलिस कर रही जांच

रायगढ़: शहर में एक ब्यूटी पार्लर में काम करने वाली 19 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस को प्रेम प्रसंग का मामला होने की आशंका है, हालांकि आत्महत्या के कारणों की जांच जारी है।

📍 कैसे हुई घटना?

➡️ युवती का नाम: अनुराधा साहू उर्फ अन्नू (19 वर्ष)
➡️ निवास स्थान: कहरापारा, रायगढ़
➡️ काम का स्थान: जेल कॉम्प्लेक्स स्थित ब्यूटी पार्लर
➡️ आत्महत्या का समय: गुरुवार रात 12 बजे से सुबह 4:30 बजे के बीच
➡️ मकान: निर्माणाधीन मकान के ऊपरी हिस्से में लगाई फांसी

📍 परिजनों को सुबह मिली जानकारी

🔸 सुबह जब परिजनों ने देखा तो युवती फांसी के फंदे पर झूल रही थी।
🔸 जूटमिल पुलिस को तुरंत सूचना दी गई
🔸 पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतरवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया

📍 पुलिस की शुरुआती जांच

🔹 थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के अनुसार:
✔️ युवती ने साड़ी से फांसी लगाई।
✔️ फिलहाल आत्महत्या के पीछे की वजह साफ नहीं हुई है।
✔️ प्रेम प्रसंग की आशंका जताई जा रही है।
✔️ हर पहलू पर जांच जारी है।

भीषण सड़क हादसा: सड़क किनारे खड़ी महिला को तेज रफ्तार कार ने कुचला, मौके पर दर्दनाक मौत…

📍 क्या प्रेम प्रसंग है आत्महत्या की वजह?

⚠️ पुलिस युवती के फोन कॉल्स, मैसेज और निजी जीवन की जांच कर रही है।
⚠️ परिजनों और दोस्तों से पूछताछ की जा रही है।
⚠️ जल्द ही पुलिस आत्महत्या के पीछे की असली वजह का खुलासा कर सकती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here