चरित्र संदेह में पत्नी की निर्मम हत्या, पैरा से शव जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश, अब ऐसे हुआ खुलासा, आरोपी गिरफ्तार….

31

पत्नी की हत्या कर खेत में जलाया शव, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

रायगढ़: छत्तीसगढ़ के कापू थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। चरित्र संदेह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी और फिर शव को खेत में जलाकर सबूत मिटाने की कोशिश की। पुलिस ने मुख्य आरोपी अमृत केरकेट्टा (65) को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि चार अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

खेत में मिला जला हुआ शव, पुलिस ने ऐसे सुलझाई गुत्थी

📍 तारीख: 21 फरवरी 2025
📍 स्थान: ग्राम कमराई, थाना कापू, रायगढ़
📍 मृतका: जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार (45 वर्ष)
📍 आरोपी: अमृत केरकेट्टा (65 वर्ष)

गांव के चैन सिंह राठिया (23) ने पुलिस को सूचना दी कि वह 20 फरवरी की सुबह शौच के लिए जा रहा था, तभी खेत में पैरावट के बीच एक जला हुआ शव पड़ा दिखा। शव पूरी तरह नहीं जला था, जिससे यह महिला का शव होने का अंदेशा हुआ

उसी दौरान गांव का अमृत केरकेट्टा अपनी पत्नी को खोज रहा था, जिससे पुलिस को शक हुआ। शव की पहचान जयमति विश्वकर्मा उर्फ देवमति लोहार के रूप में हुई, जो अमृत केरकेट्टा की पत्नी थी

पूछताछ में आरोपी ने किया सनसनीखेज खुलासा

पुलिस जांच में अमृत केरकेट्टा ने स्वीकार किया कि उसने 20 फरवरी की रात अपनी पत्नी पर चरित्र संदेह के चलते डंडे और मुक्कों से हमला किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद सबूत मिटाने के लिए शव को खेत में छह-सात ट्रैक्टर पैरावट डालकर जला दिया

पुलिस कार्रवाई और आगे की जांच

🔹 हत्या में प्रयुक्त डंडा बरामद
🔹 आरोपी को रिमांड पर जेल भेजा गया
🔹 चार अन्य आरोपी अब भी फरार, तलाश जारी
🔹 IPC की धारा 103, 238 व 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज

वरिष्ठ अधिकारियों की देखरेख में खुलासा

इस मामले को सुलझाने में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के निर्देशन में थाना प्रभारी कापू निरीक्षक नारायण सिंह मरकाम और उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here