भीषण सड़क हादसा: हाइवा की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, एक घायल….

69
भीषण सड़क हादसा: हाइवा की टक्कर से ऑटो चालक की मौत, एक घायल....

बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां हाइवा ने तेज रफ्तार में एक ऑटो को टक्कर मार दी। इस भीषण टक्कर में ऑटो चालक अशोक कुमार (50) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य व्यक्ति सुरेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे के बाद मची अफरा-तफरी

🔹 हादसा भरदाकला गांव के पास हुआ, जहां हाइवा की जोरदार टक्कर से ऑटो के परखच्चे उड़ गए
🔹 सूचना मिलते ही अर्जुन्दा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल अस्पताल भिजवाया।
🔹 मृतक अशोक कुमार ग्राम कचांदुर का निवासी था, जबकि घायल सुरेश कुमार भी इसी इलाके से है
🔹 पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामला दर्ज कर लिया और हाइवा चालक की तलाश शुरू कर दी है

CG BREAKING: हाइवा की चपेट में आए बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत….

इलाज जारी, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

फिलहाल घायल सुरेश कुमार का इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और आरोपी वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है।

इस दर्दनाक सड़क हादसे ने इलाके में सनसनी फैला दी है, लोग प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here