बिलासपुर-रायपुर रेल यात्रियों को झटका, दो दिन कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट….

18
बिलासपुर-रायपुर रेल यात्रियों को झटका, दो दिन कई ट्रेनें रहेंगी रद्द, देखे पूरी लिस्ट....

बिलासपुर। रेलवे द्वारा बैकुंठ-सिलयारी स्टेशन के बीच पावर ब्लॉक लेकर गर्डर लॉन्चिंग का कार्य किया जाएगा। इस वजह से 26 और 28 फरवरी को बिलासपुर-रायपुर सहित गेवरारोड मेमू पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी।

रेलवे ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे यात्रा से पहले अपने ट्रेन स्टेटस की जांच कर लें, ताकि किसी भी असुविधा से बचा जा सके।

रद्द रहने वाली प्रमुख ट्रेनें:

🔹 26 और 28 फरवरीबिलासपुर-रायपुर और गेवरारोड मेमू पैसेंजर रद्द
🔹 26 फरवरी और 19 मार्चगोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर (68861/68862) रद्द
🔹 25 और 26 फरवरी18109 टाटानगर-नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी एक्सप्रेस रद्द
🔹 26 और 27 फरवरी18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द
🔹 25, 26 और 27 फरवरी18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

महाकुंभ और अन्य रेल कार्यों से प्रभावित होंगी ट्रेनें

रेलवे के अनुसार, महाकुंभ में भीड़ को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ से प्रयागराज जाने वाली 2 ट्रेनें पहले ही रद्द की जा चुकी हैंसारनाथ-नौतनवा एक्सप्रेस भी 28 फरवरी तक नहीं चलेगी

BREAKING: युवक ने कार में लगाई आग….पुलिस ने किया गिरफ्तार, पहले भी घर में आग लगाने की थी कोशिश, जाने इसके पीछे की वजह…..

इसके अलावा, दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर मंडल के बंडामुंड स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 4 और ट्रेनें अलग-अलग तिथियों में रद्द रहेंगी।

स्थानीय यात्रियों को ट्रेनें रद्द होने के कारण यात्रा में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से यात्रा से पहले ट्रेन का स्टेटस चेक करने की अपील की है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here