सरगुजा (छत्तीसगढ़): उत्तर प्रदेश के एक युवक ने अपनी पत्नी की हत्या कर शव को जलाने की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया। हत्या को छिपाने के लिए उसने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जीआरपी थाने में पत्नी की गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन पुलिस की सख्त पूछताछ में आरोपी ने हत्या की साजिश का खुलासा कर दिया।
गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट से पुलिस को हुआ शक
14 फरवरी की शाम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर निवासी अमरीश कुमार निषाद (32) ने मध्यप्रदेश के अनूपपुर जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसकी पत्नी मोनी निषाद (28) ट्रेन से लापता हो गई। उसने बताया कि मोनी वॉशरूम जाने की बात कहकर निकली और वापस नहीं लौटी। लेकिन जब शहडोल जीआरपी पुलिस ने अमरीश से पूछताछ की, तो वह गोलमोल जवाब देने लगा।
पूछताछ में हत्या की साजिश का खुलासा
शहडोल पुलिस को युवक पर शक हुआ, जिसके बाद जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने पत्नी की हत्या कर शव को जलाने की बात कबूल कर ली। आरोपी ने बताया कि उसकी पत्नी उस पर किसी दूसरी लड़की से अवैध संबंध का शक करती थी, जिस वजह से दोनों के बीच अक्सर झगड़े होते थे। इससे तंग आकर उसने पत्नी की हत्या की योजना बनाई।
जंगल में ले जाकर पत्नी की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर जलाया शव
पुलिस जांच में सामने आया कि 11 फरवरी को अमरीश अपनी पत्नी को घुमाने के बहाने सरगुजा के कुंवरपुर क्षेत्र में ले गया। वहां उसने पत्नी का गला शॉल से दबा दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सबूत मिटाने के लिए उसने शव पर पेट्रोल डालकर जला दिया।
हत्या के बाद गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई
हत्या के बाद आरोपी शहडोल वापस लौट आया और 14 फरवरी को पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी। लेकिन जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की, तो आरोपी सच छिपा नहीं सका।
CG: युवक की फांसी से मौत! इलाके में फैली सनसनी, आत्महत्या के पीछे की वजह चौकाने वाली….
कंकाल बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की निशानदेही पर लखनपुर थाना पुलिस ने कुंवरपुर के जंगल से मोनी निषाद का कंकाल बरामद किया। पुलिस ने हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में अमरीश निषाद को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
लखनपुर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 103(2) के तहत मामला दर्ज किया और आगे की जांच जारी है।