भिलाई। छावनी थाना क्षेत्र में मंगलवार रात एक विवाद के बाद मारपीट और चाकूबाजी की घटना सामने आई। इस घटना में 24 वर्षीय युवक पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए गए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे पहले सुपेला अस्पताल ले जाया गया, फिर दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया।
दो पक्षों में हुआ विवाद, चाकू से किए कई वार
जानकारी के अनुसार, गोपी तिवारी (24 वर्ष), निवासी कैंप 1, शास्त्री नगर, भिलाई मंगलवार 25 फरवरी की रात मुन्ना होटल के पास खड़ा था। इसी दौरान वहां रहने वाले रवि तिवारी और उसके भाई से उसका विवाद हो गया। बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों में हाथापाई शुरू हो गई।
रवि तिवारी ने निकाला चाकू, गोपी पर किए ताबड़तोड़ वार
झगड़े के दौरान रवि तिवारी ने अचानक चाकू निकाल लिया और गोपी तिवारी पर कई वार कर दिए। इस हमले के बाद गोपी खून से लथपथ होकर गिर पड़ा।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
घायल गोपी तिवारी को उसके दोस्त मंगल सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल, सुपेला पहुंचाया। वहां डॉक्टर्स ने पाया कि गोपी के शरीर पर कई चाकू के घाव हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
अस्पताल से घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही छावनी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। फिलहाल हमलावर रवि तिवारी और उसका भाई फरार हैं, पुलिस उनकी तलाश में जुटी है।
बुजुर्ग दलित महिला को थप्पड़ मारकर गिराया, बेटे की बेरहमी से पिटाई – वीडियो वायरल….
जांच जारी, पुलिस कर रही आरोपियों की तलाश
पुलिस ने बताया कि गोपी और रवि तिवारी के बीच पहले भी विवाद हुआ था। फिलहाल एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।