विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर! फिर से होगा एक साल में B.Ed, 2026 से लागू होंगे नए नियम…..

33
विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर! फिर से होगा एक साल में B.Ed, 2026 से लागू होंगे नए नियम.....

रायपुर। शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर! नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (NCTE) ने एक वर्षीय बीएड (B.Ed) पाठ्यक्रम की फिर से शुरुआत करने की मंजूरी दे दी है2014 में बंद हुए इस कोर्स की वापसी 2026-27 सत्र से होगी, जिससे विद्यार्थियों को 12 साल बाद फिर से एक वर्ष में B.Ed करने का अवसर मिलेगा

एक वर्षीय B.Ed के लिए नए नियम, पोस्टग्रेजुएट होना अनिवार्य

🔹 पहले: 2014 तक स्नातक (Graduation) पास छात्र एक साल के बीएड में प्रवेश ले सकते थे।
🔹 अब: नए नियमों के अनुसार, केवल पोस्टग्रेजुएट (PG) छात्र या 4 वर्षीय ग्रेजुएशन डिग्री धारक ही इस कोर्स के लिए पात्र होंगे
🔹 तीन वर्षीय स्नातक डिग्री वाले विद्यार्थियों को दो वर्षीय बीएड कोर्स ही करना होगा

सुझाव मांगे गए, जल्द जारी होगी विस्तृत गाइडलाइन

🔹 NCTE ने सभी राज्यों से सुझाव मांगे हैं, जिसके आधार पर विस्तृत गाइडलाइन बनाई जाएगी।
🔹 राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) के तहत यह कोर्स दोबारा शुरू किया जा रहा है, ताकि शिक्षक प्रशिक्षण को बेहतर बनाया जा सके।
🔹 स्नातक पाठ्यक्रम अब चार वर्षीय हो गया है, लेकिन छात्र चाहें तो तीन साल में भी पढ़ाई छोड़ सकते हैं

महिलायों के लिए खुशखबरी! आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित, यहां देखे पूरी डिटेल्स….

चार वर्षीय इंटीग्रेटेड B.Ed कोर्स रहेगा जारी

🔹 BA-B.Ed, BSc-B.Ed, B.Com-B.Ed जैसे इंटीग्रेटेड प्रोग्राम जारी रहेंगे
🔹 12वीं के बाद ही सीधे 4 साल में B.Ed करने का विकल्प मौजूद रहेगा
🔹 नया कोर्स लागू होने के बाद भी इनमें दाखिले पहले की तरह चलते रहेंगे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here