छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी गई। यह वारदात रजगामार चौकी अंतर्गत SECL कॉलोनी में हुई। बताया जा रहा है कि मृतिका और आरोपी के बीच अवैध संबंध थे। किसी बात पर हुए विवाद के चलते आरोपी ने पहले पीटा और फिर टंगिया से वार कर महिला को मौत के घाट उतार दिया।
हत्या के बाद आरोपी फरार, पुलिस तलाश में जुटी
वारदात के बाद आरोपी गुमा उरांव (30 वर्ष) मौके से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
दो टीमें गठित, जल्द होगी गिरफ्तारी
👉 कोरबा सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए दो पुलिस टीमें बनाई गई हैं। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
जंगल में मिला भालू का क्षत-विक्षत शव, अंग गायब – शिकार की आशंका….
अवैध संबंध बना हत्या की वजह
- मृतिका सीमा पटेल (45 वर्ष) और आरोपी गुमा उरांव के बीच अवैध संबंध थे।
- बीती रात दोनों के बीच विवाद हुआ, जो इतना बढ़ गया कि आरोपी ने महिला को पीट-पीटकर और टंगिया से काटकर हत्या कर दी।
- पुलिस अब आरोपी की तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है।