बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के मस्तूरी थाना क्षेत्र के देवगांव में अंधविश्वास के चलते एक युवक की उसके ही परिवार ने बेरहमी से हत्या कर दी। परिजनों को शक था कि युवक के शरीर में भूत-प्रेत का साया है, जिसे भगाने के नाम पर उसे बांस की छड़ी से बेरहमी से पीटा गया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि परिजन युवक पर अजीबो-गरीब टोटके कर रहे हैं। युवक दर्द से चीखता-चिल्लाता रहा, लेकिन अंधविश्वास के अंधे परिजनों ने उसकी एक न सुनी और उसे तड़पा-तड़पाकर मार डाला।
हत्या में शामिल परिवार के सदस्य गिरफ्तार
सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की।
आरोपियों पर IPC और टोनही प्रताड़ना निवारण अधिनियम के तहत केस दर्ज।
युवक के पिता और भाइयों समेत चार आरोपी गिरफ्तार।
पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की।