छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में तीन साल पहले हुए युवक की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने फसल को जंगली सुअरों से बचाने के लिए 11,000 वोल्ट का करंट प्रवाहित किया था, जिसकी चपेट में आकर युवक की मौत हो गई। सबूत मिटाने के लिए आरोपियों ने शव के 9 टुकड़े कर उसे दूर फेंक दिया।
कैसे हुई यह खौफनाक हत्या?
🔹 मृतक की पहचान – ग्राम भवानीपुर निवासी कमिलसाय मुंडा (28)
🔹 हत्या की तारीख – 25 फरवरी 2022
🔹 शव बरामद – 27 फरवरी 2022, कंचनटोली-कर्राडार मार्ग के पास
🔹 पुलिस जांच में खुलासा – खेत की सुरक्षा के लिए बिछाई गई बिजली लाइन से मौत
हत्या की पूरी साजिश ऐसे रची गई
✅ फसल बचाने के लिए खेत में बिछाया बिजली का तार
✅ 11,000 वोल्ट के करंट से युवक की मौके पर मौत
✅ शव जलाने और छिपाने की कोशिश
✅ गड़ासे और टांगी से शव के 9 टुकड़े किए
✅ बोरे में भरकर शव को ऑटो से दूर ले जाकर फेंका
तीन साल बाद खुला हत्याकांड का राज
इस मामले की फाइलें तीन साल तक बंद पड़ी रहीं, लेकिन बलरामपुर एसपी वैभव बैंकर के निर्देश पर मामले की नई तकनीक से जांच शुरू की गई। जांच में भवानीपुर के तीन युवकों की संलिप्तता सामने आई।
अवैध शराब निर्माण और बिक्री पर कलेक्टर सख्त, अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश….
गिरफ्तार हुए तीन आरोपी
🔸 फुलेश्वर राम
🔸 नंदलाल
🔸 राहुल उर्फ दीपकचंद
तीनों आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस ने 1 मार्च 2025 को तीनों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।