रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित ऐश्वर्या अंपायर से एक नाबालिग बच्ची का शव बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी गई।
शव की पहचान नहीं, जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, अभी तक बच्ची की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस के आला अधिकारी भी घटनास्थल पर मौजूद हैं और मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल पाएगा। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से जांच कर रही है।
चौंकाने वाली घटना: 13 साल पुरानी रंजिश बनी खौफनाक वारदात की वजह, जाने पूरा मामला….
हाई अलर्ट पर पुलिस, इलाके में दहशत
इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है और लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। पुलिस आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि मामले से जुड़े किसी सुराग तक पहुंचा जा सके।