कोरबा में बड़ा हादसा: दूषित पानी पीने से पूरा परिवार बीमार
कोरबा, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक ही परिवार के चार लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ गई। वजह थी पानी में गिरी मरी हुई छिपकली, जिसके कारण फूड पॉइजनिंग हो गई। सभी को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव की घटना
यह मामला बरपाली तुरिधाम नगरदा गांव का है, जहां 50 वर्षीय प्यारेलाल, उनकी 48 वर्षीय पत्नी, 32 वर्षीय बेटी कलाबाई और 35 वर्षीय दामाद रथराम ने साथ में भोजन किया। खाने के एक घंटे बाद उनकी तबीयत अचानक खराब होने लगी, जिसके बाद एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल ले जाया गया।
पानी के टब में मिली मरी छिपकली
- परिवार ने जिस पानी का इस्तेमाल किया था, उसी में एक छिपकली मरी हुई पाई गई।
- दूषित पानी के सेवन से सभी को उल्टी, सिर दर्द और पेट दर्द की शिकायत हुई।
- डॉक्टरों का कहना है कि फूड पॉइजनिंग के लक्षण गंभीर हो सकते हैं, लेकिन फिलहाल सभी की हालत स्थिर है।
खाने और पानी को लेकर बरतें सावधानी
☑️ खाने से पहले पानी को अच्छे से जांचें और छानकर ही उपयोग करें।
☑️ बंद बर्तनों में पानी स्टोर करें, ताकि उसमें कीड़े-मकोड़े न गिरे।
☑️ अगर कोई दूषित पानी पी ले, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।