SOG फोर्स बनेगी, युवाओं के लिए बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती
रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने राज्य में SOG (स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप) फोर्स के गठन का फैसला लिया है। साथ ही, पुलिस विभाग में बड़ी संख्या में भर्ती की जाएगी। इस घोषणा से युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर खुलेंगे और राज्य की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी।
SOG फोर्स क्यों बनाई जा रही है?
✅ राज्य में आतंकी और नक्सली गतिविधियों पर काबू पाने के लिए
✅ विशेष ऑपरेशनों के लिए हाई-टेक और ट्रेंड पुलिस बल तैयार करने का उद्देश्य
✅ प्रदेश में आंतरिक सुरक्षा को और मजबूत करने की पहल
पुलिस भर्ती में किसे मिलेगा मौका?
सरकार ने साफ किया है कि युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होगी और इसमें सभी योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे।
बजट 2024-25 में बड़े ऐलान
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में 25वां बजट पेश किया, जो ‘GATI’ थीम पर आधारित है।
GATI का मतलब:
🔹 G – Good Governance (अच्छी शासन व्यवस्था)
🔹 A – Accelerating Infrastructure (तेजी से बुनियादी ढांचा विकास)
🔹 T – Technology (तकनीकी उन्नति)
🔹 I – Industrial Growth (औद्योगिक विकास)
बजट की प्रमुख घोषणाएं
📍 महतारी वंदन योजना – ₹5,500 करोड़
📍 PM आवास योजना – ₹8,500 करोड़
📍 PM श्री स्कूल योजना – ₹277 करोड़
📍 स्वास्थ्य योजनाएं – ₹1,500 करोड़
📍 रायपुर-दुर्ग मेट्रो सर्वे – ₹5 करोड़
📍 मुख्यमंत्री मोबाइल टावर योजना – सुदूर क्षेत्रों में नेटवर्क विस्तार के लिए नई योजना
CG Budget 2025: महतारी वंदन योजना को लेकर बड़ा ऐलान, जानिए बजट की खास बातें…..
क्या बोले वित्त मंत्री?
ओपी चौधरी ने कहा, “प्रदेश की सुरक्षा के लिए SOG फोर्स महत्वपूर्ण होगी। साथ ही, युवाओं को पुलिस भर्ती में बड़ा मौका मिलेगा। हमारा लक्ष्य 2047 तक विकसित छत्तीसगढ़ बनाना है।”