रायपुर: प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई के खिलाफ छत्तीसगढ़ कांग्रेस कमेटी ने राजधानी रायपुर के राजीव गांधी चौक में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस धरना प्रदर्शन में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी चीफ दीपक बैज, कांग्रेस प्रदेश सह-प्रभारी, विधायक, युवा कांग्रेस, महिला कांग्रेस और NSUI के कार्यकर्ता शामिल हुए।
ED की कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस का आक्रोश
➡️ ED ने कांग्रेस महामंत्री मलकीत सिंह गैदू को पूछताछ के लिए तलब किया था।
➡️ ED दफ्तर से महज 100 मीटर की दूरी पर कांग्रेस ने राज्य स्तरीय धरना प्रदर्शन किया।
➡️ सभा में कांग्रेस नेताओं ने केंद्र सरकार और ED पर राजनीतिक बदले की कार्रवाई का आरोप लगाया।
भूपेश बघेल का हमला – RSS के 12 मंजिला 5-स्टार कार्यालय की हो जांच
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि ED वहां नहीं जाती जहां असली गड़बड़ी हुई है, बल्कि वहां जाती है जहां उनके राजनीतिक आका कहते हैं। उन्होंने RSS के 12 मंजिला कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर और बीजेपी कार्यालयों की जांच की मांग की।
चरणदास महंत का आरोप – सरकार तय करती है ED-CBI के छापों की लिस्ट
नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि केंद्र सरकार खुद तय करती है कि ED, CBI और IT के छापे कहां पड़ेंगे। उन्होंने कहा कि संस्थाओं का सम्मान करते हैं, लेकिन विपक्ष को इस तरह टारगेट करना अस्वीकार्य है।
अमरजीत भगत का संदेश – कांग्रेस को एकजुट रहना होगा
पूर्व मंत्री अमरजीत भगत ने “बंटोगे तो कटोगे” का नारा देते हुए कांग्रेसियों को एकता बनाए रखने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि अगर शुरुआत में ही एकजुट विरोध किया जाता तो स्थिति अलग होती।
दीपक बैज का बड़ा बयान – यह आज़ादी की दूसरी लड़ाई!
पीसीसी चीफ दीपक बैज ने सभा में कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को दबाने की सारी हदें पार कर रही है। उन्होंने ED से प्रदेश के सभी बीजेपी कार्यालयों की जांच की मांग की और कहा कि हम अंग्रेजों से नहीं डरे, ED-IT से भी नहीं डरेंगे!
कांग्रेस का ऐलान – आंदोलन होगा और तेज
कांग्रेस नेताओं ने साफ कर दिया कि यह लड़ाई अब और तेज होगी। विरोध प्रदर्शन केवल सड़कों पर ही नहीं बल्कि सदन के अंदर भी होगा।