CG CD Scandal Case: भूपेश बघेल आज फिर रायपुर कोर्ट में होंगे पेश, CD कांड की सुनवाई तेज…

33
CG CD Scandal Case: भूपेश बघेल आज फिर रायपुर कोर्ट में होंगे पेश, CD कांड की सुनवाई तेज...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित CD कांड में आज एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, विनोद वर्मा और कैलाश मुरारका समेत अन्य आरोपी रायपुर कोर्ट में पेश होंगे। यह मामला पिछले 7 सालों से कानूनी प्रक्रिया में अटका हुआ था, लेकिन अब सुनवाई ने तेजी पकड़ ली है।

CBI ने रखा पक्ष, अब आरोपियों की बारी

CBI ने पहले ही अपना पक्ष कोर्ट में रखा था, जिसके बाद आज अभियुक्त पक्ष के वकील अपनी दलीलें पेश करेंगे।
✅ इस मामले में कई बड़े राजनीतिक चेहरे और अधिकारी आरोपी हैं, जिससे यह केस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है।
✅ अदालत में सुनवाई के दौरान राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है।

7 साल बाद फिर चर्चा में आया CD कांड

📌 यह मामला राजनीतिक और प्रशासनिक स्तर पर काफी संवेदनशील माना जाता है।
📌 सीबीआई की जांच के बाद कोर्ट में अब गवाहों और सबूतों की बारीकी से पड़ताल हो रही है।
📌 इस केस से जुड़े कई बड़े नामों पर कानूनी कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है।

नोटिस का जवाब नहीं देने पर हाईकोर्ट ने नगर निगम आयुक्त को लगाई फटकार….

क्या है CG CD Scandal?

CD कांड छत्तीसगढ़ की राजनीति का सबसे चर्चित विवादों में से एक रहा है। इस केस में सत्ता के बड़े चेहरों का नाम सामने आने के बाद भूपेश बघेल समेत कई नेताओं पर आरोप लगे थे। अब 7 साल बाद इस मामले की फिर से सुनवाई शुरू हुई है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here