📍 14 महीने पुराने मामले में पुलिस ने दर्ज की शिकायत
रायपुर: राजधानी रायपुर के खमतराई थाना क्षेत्र में 62 वर्षीय बुजुर्ग द्वारा 27 वर्षीय युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पुलिस ने 14 महीने बाद पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।
📍 फोन पर हुई थी पहचान, फिर बढ़ी नजदीकियां
पुलिस के मुताबिक, बिलासपुर के सरकंडा निवासी युवती की पिछले साल नवरतन अग्रवाल (62) से फोन पर पहचान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच मेल-जोल बढ़ने लगा।
📍 घर और कारखाने में बुलाकर करता रहा शोषण
युवती का आरोप है कि 1 जनवरी से 31 मार्च 2023 के बीच आरोपी ने उसे कभी अपने घर, कभी कारखाने बुलाया और बहला-फुसलाकर शारीरिक शोषण किया।
रिश्ते हुए शर्मशार: सौतेले पिता ने अपनी ही बेटी से की हैवानियत, रेप कर हुआ फरार…
📍 376(2) के तहत मामला दर्ज, जांच जारी
पीड़िता ने बीते मंगलवार को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 376(2) के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल, पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।