CG- हत्याकांड का राज: शिक्षक ने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर…

37
हत्याकांड का राज: शिक्षक ने लिव-इन पार्टनर की गला दबाकर की हत्या, फिर पेट्रोल डालकर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के पाली थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की हत्या कर शव को आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी शिक्षक और उसके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।

अधजली लाश से खुला हत्याकांड का राज

3 मार्च 2025 को पाली थाना क्षेत्र के गिधराईलमाड़ा पहाड़ के पास एक महिला की अधजली लाश मिली थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। शव के पास मिले अंगूठी और ब्रेसलेट की मदद से महिला की पहचान शशिकला पुलस्त (ग्राम लाद, थाना कोरबा) के रूप में हुई।

6 साल से शिक्षक के साथ रह रही थी मृतका

जांच में पता चला कि शशिकला 2018 से शिक्षक मिलन दास महंत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रही थी। पुलिस ने तुरंत मिलन दास को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पहले वह गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में हत्या की बात कबूल ली।

पैसे मांगने से परेशान होकर की हत्या

मिलन दास हाईस्कूल में शिक्षक के पद पर कार्यरत था और शशिकला के साथ रह रहा था। पूछताछ में उसने बताया कि शशिकला अक्सर पैसों की मांग करती थी और नहीं देने पर धमकाती थी। इसी से परेशान होकर उसने अपने ड्राइवर सावन यादव के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची।

गला दबाकर हत्या, फिर शव को जलाया

🔹 28 फरवरी की रात 11-12 बजे के बीच, मिलन दास और सावन यादव ने गमछे से शशिकला का गला दबाकर हत्या कर दी।
🔹 शव को अपनी स्कॉर्पियो कार में डालकर बगदरा जंगल ले गए।
🔹 पेट्रोल डालकर शव को आग के हवाले कर दिया।
🔹 वारदात को अंजाम देकर दोनों आरोपी अपने-अपने घर लौट गए।

पुलिस ने मिलन दास और उसके ड्राइवर सावन यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

CG- चौंकाने वाली घटना: NSUI से जुडे युवा नेता ने किया युवती का अश्लील वीडियो वायरल, पुलिस ने किया गिरफ्तार, और फिर…

भाई ने किया बड़ा खुलासा

मृतका के भाई अशोक गोंड ने बताया कि शशिकला की शादी 6 साल पहले हुई थी, लेकिन 15 दिनों में ही वह ससुराल छोड़कर मायके लौट आई थी। बाद में वह अपने पूर्व प्रेमी मिलन दास के साथ किराए के मकान में रहने लगी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here