सरकारी अस्पताल के LDC का मिला नग्न शव, इलाके में मची सनसनी…..

33
सरकारी अस्पताल के LDC का मिला नग्न शव, इलाके में मची सनसनी.....

सुसाइड नोट मिलने से आत्महत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी

राजस्थान के कोटपूतली में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। भगवान दास मेमोरियल (BDM) राजकीय अस्पताल में कार्यरत LDC नवीन कुमार (43) का नग्न शव उनके किराए के फ्लैट में मिला। शव बेड के पास फर्श पर पड़ा था, और मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर FSL टीम की मदद से जांच शुरू कर दी है

कैसे हुआ खुलासा?

शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे, NH-48 पर स्थित मुख्यमंत्री आवास योजना स्वराज फ्लैट्स में रहने वाले पड़ोसी सुनील प्रजापत ने कमरे का दरवाजा खुला देखा। शक होने पर जब वे अंदर गए तो नवीन का शव नग्न अवस्था में पड़ा था। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी

सुसाइड नोट में क्या लिखा था?

पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें नवीन कुमार ने अपनी मर्जी से आत्महत्या करने की बात लिखी और कहा कि इस मामले में किसी को परेशान न किया जाए

क्यों उठ रहे हैं सवाल?

  • नवीन कुमार शादीशुदा थे और उनका परिवार कोटपूतली के बड़ाबास मोहल्ले में रहता था।
  • घर से सिर्फ 2 किलोमीटर दूर, उन्होंने यह फ्लैट किराए पर क्यों लिया था?
  • नग्न अवस्था में शव मिलने से लव-अफेयर एंगल पर भी जांच की जा रही है।

10 हजार रुपये देकर खुद कटवाया प्राइवेट पार्ट, वजह जान उड़ जाएंगे होश…..

पुलिस जांच में क्या हुआ अब तक?

  • पुलिस ने मौके को सील कर दिया है।
  • शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है
  • FSL टीम ने साक्ष्य जुटाने शुरू कर दिए हैं।
  • नवीन के परिजनों से बयान दर्ज किए जा रहे हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here