रायपुर: राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में कांग्रेस प्रवक्ता ऋषभ चंद्राकर पर देर रात जानलेवा हमला किया गया। बताया जा रहा है कि ऋषभ अपने दोस्तों के साथ फ्रेशर पार्टी से लौट रहे थे, तभी जोड़ा इलाके में उनकी कार की हल्की टक्कर ग्रामीणों के एक वाहन से हो गई। इसी दौरान ग्रामीणों ने ऋषभ चंद्राकर के गले से चेन लूट ली और उनके साथ मारपीट शुरू कर दी।
1 घंटे तक कार में तोड़फोड़, मुश्किल से बची जान
इस हमले में करीब 1 घंटे तक ऋषभ चंद्राकर की कार में तोड़फोड़ होती रही। किसी तरह तेलीबांधा थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया, जिसके बाद ही हालात काबू में आए।
कांग्रेस प्रवक्ता बोले – बड़ी मुश्किल से बची जान
हमले के बाद ऋषभ चंद्राकर ने बताया,
“मैं खुद लॉ स्टूडेंट हूं और कांग्रेस प्रवक्ता भी। हम पार्टी से लौट रहे थे, तभी अचानक ग्रामीणों ने हमला कर दिया। मेरी कार को बुरी तरह तोड़ा गया और बड़ी मुश्किल से मैं अपनी जान बचा पाया।”
पुलिस जांच में जुटी, हमलावरों पर होगी कार्रवाई
तेलीबांधा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। CCTV फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।