कोरबा (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में ‘कलयुग का कल्कि’ बताकर हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सनसनीखेज हत्याकांड को अंजाम देने के बाद आरोपी ने दीवारों पर धमकी भरे संदेश लिखे और गांववालों को डराने की कोशिश की। पुलिस जांच में हत्या की असली वजह सामने आई—अवैध संबंध।
हत्या का प्लान: बेटे को मारना था, लेकिन पिता की हो गई हत्या
यह वारदात उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम पकरिया नवापारा में हुई, जहां 60 वर्षीय रामसिंह कंवर की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पुलिस को घटनास्थल पर जांच के दौरान दीवारों पर तीन अलग-अलग जगहों पर रहस्यमयी संदेश मिले—
- “कलयुग का कल्कि”
- “झूठ बोलना पाप है”
- “अगला टारगेट मोनू, पकरिया में 5 हत्या करूंगा”
इन संदेशों ने गांव में दहशत फैला दी, जिससे पुलिस भी उलझन में पड़ गई।
अवैध संबंध बने हत्या की वजह
पुलिस जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि मृतक के बेटे जगदीश कंवर का गांव की एक महिला से अवैध संबंध था। इसी महिला के साथ आरोपी विकास यादव का भी संबंध था।
- विकास को शक था कि जगदीश उसकी प्रेमिका के साथ रिश्ते में है।
- जगदीश को मारने की प्लानिंग दो महीने पहले ही कर ली गई थी।
- हत्या के लिए आरोपी ने लोहे का धारदार हथियार खुद तैयार किया।
लेकिन हत्या वाले दिन जगदीश घर पर नहीं था, तो गुस्से में आरोपी ने उसके पिता रामसिंह की हत्या कर दी।
लव में मर्डर: प्रेमिका के लिए बेटे ने कर दी पिता की हत्या, जानिए चौंकाने वाली वारदात…
‘कल्कि अवतार’ बनकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
हत्या के बाद आरोपी ने “कलयुग का कल्कि” के नाम से दीवारों पर संदेश लिखे, ताकि पुलिस गलत दिशा में जांच करे।
लेकिन पुलिस ने तुरंत जांच को सही दिशा दी और आरोपी को ट्रैक कर लिया। उरगा थाना पुलिस ने विकास यादव को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।