बड़ी खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में ‘छावा’ फिल्म टैक्स फ्री, सीएम साय की घोषणा के बाद आदेश जारी…

35
बड़ी खुशखबरी : छत्तीसगढ़ में 'छावा' फिल्म टैक्स फ्री, सीएम साय की घोषणा के बाद आदेश जारी...

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने ऐतिहासिक फिल्म ‘छावा’ (Chhaava Movie) को टैक्स फ्री करने का अहम फैसला लिया है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की घोषणा के बाद सरकार ने आदेश जारी कर दिया है, जिसके तहत 27 फरवरी 2025 से अगले 6 महीनों तक फिल्म पर लगने वाला राज्य माल और सेवा कर (SGST) पूरी तरह माफ किया जाएगा।

सिनेमाघरों में टिकट पर मिलेगी SGST छूट

सरकार के इस फैसले से सिनेमाघरों और मल्टीप्लेक्स में फिल्म देखने वाले दर्शकों को राहत मिलेगी।

  • टिकट की कीमत पर SGST शून्य होगा।
  • दर्शकों को कम कीमत पर फिल्म देखने का मौका मिलेगा।
  • सिनेमाघर पहले SGST वहन करेंगे, जिसे बाद में सरकार वापस करेगी।
  • टिकट के मूल मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की जा सकेगी।

‘छावा’ फिल्म में दिखेगी छत्रपति संभाजी महाराज की वीरता

‘छावा’ फिल्म छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है, जो युवाओं को देशभक्ति और बलिदान की प्रेरणा देगी।

  • फिल्म मराठा वीरता और संस्कृति को दर्शाती है।
  • युवाओं और इतिहास प्रेमियों के लिए खास फिल्म।
  • छत्तीसगढ़ सरकार ने इसे प्रेरणादायक फिल्म बताते हुए टैक्स फ्री किया।

महिलाओं के लिए खुशखबरी! महतारी वंदन योजना की 13वीं किश्त कुछ देर में होगी जारी, सीएम विष्णुदेव साय ने दी जानकारी….

सीएम साय ने राजिम कुंभ में की थी घोषणा

राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने घोषणा की थी कि ‘छावा’ फिल्म को टैक्स फ्री किया जाएगा। अब इस फैसले को आधिकारिक रूप से लागू कर दिया गया है।

देखें आदेश :-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here