छत्तीसगढ़: हसदेव नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद पानी में तैरता मिला शव, पूरे इलाके में पसरा मातम….

34
छत्तीसगढ़: हसदेव नदी में डूबे युवक का 6 दिन बाद पानी में तैरता मिला शव, पूरे इलाके में पसरा मातम....

मछुआरों को नदी में तैरता मिला शव, पुलिस ने शुरू की जांच

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में हसदेव नदी में डूबे अंकित जायसवाल का शव छह दिन बाद बरामद हुआ। सोमवार सुबह जब मछुआरे मछली पकड़ने के लिए नदी पहुंचे तो उन्हें पानी में तैरता हुआ शव दिखाई दिया। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद शव को नदी से बाहर निकाला गया और परिजनों को बुलाकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी की गई

एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को नहीं मिली थी सफलता

मामला मोरगा चौकी क्षेत्र का है। अंकित जायसवाल छह दिन पहले घर से घूमने के लिए निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। जब जांच शुरू हुई तो हसदेव नदी किनारे युवक की बाइक और चप्पल बरामद हुईं, जिससे नदी में डूबने की आशंका जताई गई। इसके बाद एनडीआरएफ, जिला प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें अंडरवाटर कैमरे की मदद से लगातार खोजबीन कर रही थीं, लेकिन सफलता नहीं मिली थी।

पोस्टमॉर्टम के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा

शव मिलने के बाद पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। मौत की असली वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगी।

एयर इंडिया पायलट को नौकरानी ने बनाया ब्लैकमेलिंग का शिकार, नशीली दवा देकर खींची अश्लील तस्वीरें…

इलाके में फैला शोक का माहौल

अंकित जायसवाल की अचानक मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह हादसा था या किसी अन्य वजह से युवक की मौत हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here