दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में तीन पुलिसकर्मियों को एसपी जितेंद्र शुक्ला ने सस्पेंड कर दिया है। इन तीनों पर गांजा मामले में आरोपियों को फायदा पहुंचाने और एक महिला के साथ मारपीट का आरोप है। निलंबन की अवधि में तीनों पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन अटैच किया गया है।
गांजा केस में दो प्रधान आरक्षक सस्पेंड
🔹 एसीसीयू (क्राइम ब्रांच) में पदस्थ प्रधान आरक्षक शगीर अहमद खान और अजय गहलोत की भूमिका गांजा तस्करी मामले में संदिग्ध पाई गई।
🔹 इस मामले में एसपी दुर्ग को शिकायत मिली, जिसके बाद दोनों पुलिसकर्मियों को नोटिस जारी किया गया।
🔹 नोटिस का संतोषजनक जवाब न मिलने पर एसपी ने दोनों को सस्पेंड कर दिया।
महिला से मारपीट के आरोप में आरक्षक पर गिरी गाज
🔹 जामुल थाना में पदस्थ आरक्षक तरुण देशलहरे पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ था।
🔹 पीड़िता पायल (32), निवासी उमरपोटी ने 8 मार्च को तरुण देशलहरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई थी।
🔹 जांच के बाद एसपी ने तरुण देशलहरे को भी निलंबित करने का फैसला लिया।
साय कैबिनेट की बैठक आज: हो सकते हैं कई बड़े फैसले, जानिए पूरी डिटेल….
एसपी ने दिखाया सख्त रुख
➡️ गांजा तस्करों को फायदा पहुंचाने की कोशिश पर कड़ी कार्रवाई
➡️ महिला से मारपीट मामले में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई
➡️ निलंबित पुलिसकर्मियों को पुलिस लाइन में अटैच किया गया