कटघोरा: होली के मद्देनजर कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर पुलिस द्वारा अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई जारी है। इसी अभियान के तहत पुलिस ने 113 लीटर महुआ शराब और 100 पाव अंग्रेजी शराब जब्त की है। इस मामले में 1 महिला समेत 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
मुखौटे भी जब्त, पुलिस रहेगी अलर्ट!
👉 होली के दौरान अपराधियों द्वारा मुखौटे पहनकर वारदात को अंजाम देने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने 158 मुखौटे भी जब्त किए हैं।
👉 पुलिस ने दुकानदारों को चेतावनी दी है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत दें।
बड़ी कार्रवाई: पुलिस ने 15 किलो गांजे के साथ 3 तस्करों को दबोचा….
कटघोरा पुलिस की अपील – शांति से मनाएं होली!
✔️ पुलिस ने नगरवासियों से अपील की है कि होली आपसी भाईचारे और सौहार्द का त्योहार है, इसे शांति से मनाएं।
✔️ अवैध गतिविधियों या असामाजिक कार्यों में शामिल न हों अन्यथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी।